शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

नागफनियों की गली में

गीत -

गहन गिरवर सघन वन में
बहकती पुरवा पवन में
दहकते धरती गगन में महकने दो प्यार मेरा
नागफनियों की गली में फूल का व्यापार मेरा
झोपड़ी या महल मैं कब देखता हूँ
हर खुली छत पर कबूतर भेजता हूँ
लोग लौटे हैं जहाँ से मुंह छुपाकर
मैं उन्ही गलियों में दर्पण बेंचता हूँ
चोट खाये लोग रहते जिस गली में
है वहीँ मरहम का कारोबार मेरा
नागफनियों की....................
खून के छींटे धरा से धो रहा हूँ
जो पुकारे मैं उसी का हो रहा हूँ
कल जहाँ बारूद की फसलें उगी थी
आज उन खेतों में मेंहदी बो रहा हूँ
दहकते अंगार बिखरे जिस गली में
है वहीँ चन्दन से निर्मित द्वार मेरा
नागफनियों की.....................
दिल में तेरे प्यार की दुनिया दफ़न है
भोर में ही दोपहर जैसी तपन है
मैं इधर शादी का जोड़ा बुन रहा हूँ
तू उन्ही धागों से क्यों बुनता कफ़न है
अर्थियों पर ही किया श्रृंगार तुमनें
डोलियों में चल रहा श्रृंगार मेरा
नागफ...........................
       प्रियांशु गजेन्द्र
बाराबंकी उ0प्र0

22 टिप्‍पणियां:

  1. Virodhabhas ka atyant hi safal prayog ,bahut sundar rachna Hai guruji

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर गीत है लगभग 50बार सुना है मैने

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बड़ा फैन हू सर आपका
    हिंदी साहित्य की बगिया मे नयी खिलतीं कलि हो आप

    जवाब देंहटाएं
  4. लंबे समय बाद किसी हिंदी साहित्य को समृद्ध कवि मिला है
    शब्दो का चयन गीत का वर्णन अति सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बहुत सुंदर दादा
    आप मधुर गीत लिखते आपकी कविताओं माधुर्य और प्रसाद गुण समाहित हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. शानदार जबरदस्त जिंदाबाद

    जवाब देंहटाएं
  7. Aapki yah kavita mere hriday ki gahraiyon ko chhu gayi hai,,,, bahut dundar bhai,,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको प्रणाम महाशय। हम सभी युवाओं को समर्पित यह गीत है। आप को यूट्यूब पर सुना था ।बहुत ही अच्छा लगा पढ़ कर सर।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रियांशु भइया, आपका पुरुष-चिंतन मुझे अति प्रिय है ।

    जवाब देंहटाएं
  10. Sir I love your poetries. You ignite, provoke, calm, send emotional messages through your writeups. Great great going sir.

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं